कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. पहले ऐसी खबरें थीं कि राहुल अमेठी से और उनकी बहन प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
अमेठी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी सभी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को अपने पारिवारिक सीट की जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यहां मेहनत करूं। मैं 40 साल से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं। मैंने राजीव गांधी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी."