बिहार के बख्तियारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''आप जानते हैं कि वह (पीएम मोदी) परमात्मा की यह कहानी क्यों लेकर आए हैं? क्योंकि, चुनाव के बाद जब यह ED नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेगी, तो वह कहेंगे, मैं नहीं जानता'' पता है, राहुल ने आगे कहा कि 'परमात्मा ने मुझसे पूछा था...मोदी जी, लंबे-लंबे भाषण देना और देश को बांटना बंद करें, पहले बिहार की जनता को, देश की जनता को ये बताएं कि आपने देश के युवाओं को कितनी नौकरियां दीं'?
आपको बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'परमात्मा' वाले तंज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष किया. राहुल गांधी ने पीएम मोदी की पिछली टिप्पणियों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि "उन्हें विश्वास है कि उनका जन्म जैविक रूप से नहीं हुआ था, बल्कि उन्हें एक दैवीय मिशन को पूरा करने के लिए यहां भेजा गया था".