Lok Sabha Elections 2024: PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी की वाराणसी (Varanasi) सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं. अब उनके नामांकन की तारीख का भी ऐलान हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी सीट से अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं. इससे ठीक एक दिन पहले यानी 13 मई को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशाल रोड शो भी होगा. जिसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Modi Vs Kharge: 'मोदी भी भागकर वाराणसी आए'...PM मोदी के 'वार' पर खरगे का 'पलटवार' ! देखें