PM Modi in Malda: 'मुझे ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर अगला जन्म मेरा यहीं होने वाला है..' ये बात और किसी ने नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही. पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां बंगाल से अपना कनेक्शन जोड़ लिया.
लगता है पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था- PM
सबसे पहले पीएम मोदी ने कहा, 'आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए हैं कि मैदान छोटा पड़ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'आप लोगों को यहां तकलीफ हो रही है. इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं.' इस दौरान बंगाल के लिए अपने फिक्रमंद होने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं आप लोगों के प्यार को विकास करके लौटाऊंगा.' यही नहीं बंगाल से अपने प्यार को बयां करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'मुझे ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर अगला जन्म मेरा यहीं होने वाला है.'
TMC और कांग्रेस पर आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है। इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है... TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे...CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है... TMC लगातार झूठ फैला रही है.'
'पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था बंगाल'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था... लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई... TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज़ चलती है- हजारों करोड़ों के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तस्करी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि. घोटाले TMC करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता है. यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता हो. मुझे विश्वास है कि पहले चरण में TMC, कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे.'
'दूसरे चरण की वोटिंग का जिक्र'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं... जो लोग मतदान के लिए निकल पड़े हैं मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं... बंगाल में लोकतंत्र के इस उत्सव का अलग ही उत्साह दिखता है.'
ये भी पढ़ें: West Bengal: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी हिंसा और झड़प जारी, किसके संग हुई मारामारी?