Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के दिनों में नेताओं के वार-पलटवार काफी सुर्खियों में रहते हैं. अब पीएम मोदी और प्रियंका गांधी के बीच वार-पलटवार की स्थिति देखने को मिली. ANI को दिए एक इंटरव्यू में PM मोदी ने कहा, 'मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं...किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं. वे देश के समग्र विकास के लिए हैं.'
हम तो वैसे भी नहीं डरते- प्रियंका गांधी
PM मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, 'उनके नेता हर जगह जाकर ये क्यों कह रहे हैं कि संविधान को बदलने वाले हैं? जब संविधान बदलेंगे तो आरक्षण का क्या होगा...सबके वोट के अधिकार का क्या होगा? इसका जवाब दें. ये कहना काफी नहीं है कि डरिए मत...हम तो वैसे भी नहीं डरते.'
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: EVM में कोई गड़बड़ न हो तो बीजेपी को 180 ज्यादा से सीटें नहीं आएंगी- प्रियंका गांधी