Lok Sabha Elections: आंबेडकर जयंती के मौके पर नेताओं ने अपनी रैलियों में बाबा साहेब के नाम का भी खूब इस्तेमाल किया. और एक-दूसरे पर वार-पलटवार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज देश के इतिहास का बहुत बड़ा दिन है. आज संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती है. उनकी जन्मस्थली महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है. महू में उनका घर हो या देश-विदेश में वे जहां भी रहे, उन स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है.'
कांग्रेस ने बाबा साहेब को अपमानित किया- PM
जो सम्मान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कभी नहीं दिया वो सम्मान करने का सौभाग्य हमें मिला है. कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबासाहेब को अपमानित करने का काम किया है. बाबासाहेब ने जो संविधान बनाया है, उसके कारण ही आज गरीब माँ का बेटा, मोदी तीसरी बार आपसे सेवा करने का मौका मांग रहा है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'पहले उन्हें (पीएम मोदी) संवैधानिक सभा की बहस पढ़ने के लिए बोलिए... गांधी और बाबासाहेब अंबेडकर ने मिलकर दलितों के लिए जो समझौता तैयार किए वो भी पढ़िए... ये लोग तो बाबासाहेब अंबेडकर के नजदीक नहीं आते थे, संविधान के खिलाफ थे.'
ये भी पढ़ें: BJP Manifesto पर Rahul और Priyanka Gandhi का 'प्रहार', लगाया ये गंभीर आरोप