Modi Vs Kharge: राहुल गांधी ने जब से रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है तब से राजनीतिक गलियारों में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी अमेठी से डरकर भागे हैं और सेफ साइड के लिए रायबरेली सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी रायबरेली और अमेठी दोनों सीटें जीतने का दावा कर रही है.
PM मोदी ने राहुल गांधी पर क्या 'वार' किया ?
राहुल गांधी के मुद्दे पर राजनीतिक वार-पलटवार भी देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'मैंने पहले ही बता दिया था शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही वायनाड में मतदान समाप्त होगा वो दूसरी सीट खोजने लग जाएंगे. और अब दूसरी सीट पर भी उनके साथ चेले-चपाटे कह रहे थे कि अमेठी आएंगे, अमेठी आएंगे लेकिन अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भागकर अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं. ये लोग घूम-घूम सबको कहते हैं डरो मत. मैं भी आज उन्हें कहता हूं और बड़े जी भर के कहता हूं कि अरे डरो मत, भागो मत.'
खरगे ने PM मोदी पर क्या 'पलटवार' किया ?
पीएम मोदी के इस बयान पर जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'PM मोदी खुद भागकर वाराणसी आए हैं. इसलिए पहले उनसे ही सवाल पूछा जाना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Files Nomination: राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन भरा, कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन