Lok Sabha Elections: पीएम मोदी ने आज बिहार के पाटलिपुत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए "मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है.मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है.INDI गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें.उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें. मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा."
अब पीएम मोदी के इस बयान पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, "मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था... अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है. वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है... कौन सी फिल्में देख देख कर ये डायलॉग लिखे जा रहे हैं?... अगर कोई ये कहने लगे कि मैं दैव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो..."