लोकसभा चुनाव के सरगर्मियों के बीच हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. पत्नी प्रेमलता के साथ वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह (Chaudhary Birender Singh) कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. एक दिन पहले ही बीरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ी थी.
इससे करीब एक महीने पहले उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह बीजेपी छोड़कर विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.बीरेंद्र सिंह की पत्नी और हरियाणा से बीजेपी की पूर्व विधायक प्रेमलता ने भी बीजेपी छोड़ दी है.प्रेमलता 2014-2019 तक विधायक रही थीं.दोनों नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। उधर बीरेंद्र सिंह के इस ऐलान से हरियाणा बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.