Lok Sabha Elections: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कैमरे के सामने महिला नेता को कहे अपशब्द

Updated : Apr 06, 2024 15:31
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections: राजस्थान के भरतपुर में LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान BJP विधायक बहादुर कोली (Bahadur Koli) ने अपनी ही पार्टी की महिला नेता को अपशब्द कहे. बहादुर कोली ने महिला नेता को देखकर कहा कि 'ये चोट्टी (चोर) यहां कैसे आ गई. ये तो मेरे खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और इसने कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव से 50 लाख रुपये लिए थे.' इसके बाद बीजेपी नेताओं ने मामला बिगड़ता देख विधायक कोली को शांत कराया, लेकिन इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यूपी के CM योगी आ रहे हैं भरतपुर
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) रविवार (7 अप्रैल) को राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम वैर विधानसभा क्षेत्र के हलैना कस्बे में लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में प्रचार करेंगें. CM योगी के जनसभा स्थल का निरीक्षण और तैयारियों का जायजा लेने ही बीजेपी विधायक बहादुर कोली पहुंचे थे. जहां वे भड़क गए.

कोमल महावर पर भड़के बहादुर कोली
दरअसल लोकसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सैनी, पंकज बिजवारी और बीजेपी महिला नेता कोमल महावर सहित कई बीजेपी नेता तैयारियों का जायजा लेने हलैना पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेता मीडिया से सीएम योगी की जनसभा को लेकर बात कर रहे थे, तभी वहां वैर विधानसभा के बीजेपी विधायक बहादुर कोली पहुंचे. कोली वहां पहुंचते ही साथ खड़ी बीजेपी महिला नेत्री कोमल महावर को देखकर गुस्सा गए और अपशब्द बोलने लगे.

इस वजह से नाराज हैं बहादुर कोली 
बता दें कि भरतपुर जिले की वैर विधानसभा से विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से पूर्व सांसद बहादुर कोली चुनाव लड़े थे, जिन्होंने कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री और प्रत्याशी भजनलाल जाटव को चुनाव हराया था. वहीं बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी महिला नेत्री कोमल महावर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में कोमल महावर की घर वापसी हो गई है, लेकिन बहादुर कोली अभी भी कोमल महावर से नाराज दिखे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: जयपुर में चुनावी जनसभा में बोलीं सोनिया गांधी 'पीएम मोदी ने लोकतंत्र का चीरहरण किया'

Lok Sabha Elections

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा