TMC नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने EC से शिकायत की है. बीजेपी ने अभिषेक बनर्जी पर भाजपा की महिला उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. EC को लिखे लेटर में शिकायत की गई, "अभिषेक बनर्जी ने ये टिप्पणी 23 अप्रैल 2024 को एक सार्वजनिक बैठक के दौरान की." बीजेपी ने इस मामले में TMC नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.
जहां बीजेपी ने इस मामले को आचार संहिता का उल्लंघन बताया वहीं इस बयान पर बंगाल के DGP से भी राष्ट्रीय महिला आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. भाजपा नेता शिशिर बजोरिया ने ये शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से कहा कि महासचिव अभिषेक बनर्जी का चुनावी अभियान निलंबित किया जाए. बता दें कि श्रीरूपा मित्रा चौधरी 8 मालदा दक्षिण से भाजपा की उम्मीदवार हैं.
BSP UP List: बसपा ने UP की तीन सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, ये चेहरे लगाएंगे हाथी की नैया पार