देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है.सभी राजनीतिक दल पूरे तरह से चुनावी महासमर में उतर चुके है.लोकसभा चुनाव में वोटिंग की शुरुआत 19 अप्रैल से होने जा रही है. पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. जहां 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष हैं. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में चुनाव होंगे. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं यूपी की हॉट सीट नगीने के बारे में, जानिए हॉट सीट क्यों है
नगीना लोकसभा सीट पर भाजपा ने नहटौर के अपने तीन बार के विधायक ओम कुमार, सपा ने पूर्व न्यायिक अधिकारी मनोज कुमार, बसपा ने सुरेंद्र पाल सिंह को चुनावी दंगल में उतारा है. आजाद समाज पार्टी से खुद पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद प्रत्याशी हैं. नगीना सीट पर भाजपा, सपा, बसपा का जीत का रिकॉर्ड अतीत में एक-एक से बराबरी पर चल रहा है.
भाजपा ने इस सीट पर चुनाव तिथियों की घोषणा से पहले ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी थी। प्रत्याशी के नामांकन के दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिजनौर भेजा था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नजीबाबाद में कार्यकर्ताओं में उत्साह भरकर जा चुके हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नगीना व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धामपुर में चुनावी जनसभा हो चुकी है. पार्टी ने 16 अप्रैल को इसी लोकसभा क्षेत्र के नहटौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक और सभा कराने का निर्णय लिया है. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि पार्टी ने इसी लोकसभा क्षेत्र के नूरपुर कस्बे में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य या हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा कराने की भी तैयारी कर ली है.
उधर बसपा की तरफ से बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद छह अप्रैल को नगीना में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा कर चुके हैं, हालांकि उसके बाद अभी तक पार्टी की तरफ से पूरे लोकसभा क्षेत्र में कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ.
समाजवादी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की तरफ से पहली चुनावी जनसभा का कार्यक्रम 13 अप्रैल को नहटौर में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रस्तावित है. दावा किया जा रहा है कि लोकसभा क्षेत्र में धामपुर या नगीना में अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी की जनसभा या रोड शो का कार्यक्रम भी आ सकता है.
आजाद समाज पार्टी की तरफ से पार्टी के अध्यक्ष व प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने खुद ही प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है। वह लगातार पूरे लोकसभा क्षेत्र में छोटी व बड़ी सभाएं प्रतिदिन कर लोगों को अपने पक्ष में करने में लगे हैं. आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के गिरीश चंद्र ने ये सीट जीती थी.
ये भी पढ़ें: RJD manifesto: 500 रुपए में गैस सिलेंडर, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, जानिए RJD ने क्या-क्या किया वादा?