Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस बीच हम आपको बता देता रहे हैं मतदान कैसे करें. सबसे पहले आपको वोटिंग सेंटर पर वॉलियंटर से पर्ची लेनी होगी. इस दौरान आपका पहचान पत्र जरूरी होगा.
पर्ची में आपकी बूथ संख्या लिखी होगी. फिर उस मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लगी लाइन में लगकर पोलिंग बूथ के अंदर जाना होगा. अंदर चुनाव अधिकारी आपके पहचान पत्र से सभी जानकारी का मिलान करेंगे. इसके बाद अधिकारी एक रजिस्टर पर आपका साइन लेंगे. इस दौरान आपके अंगुठे का निशान भी रजिस्टर पर लगवाया जाएगा. सभी प्रक्रिया के बाद आपकी उंगली पर इंक लगाई जाएगी.
इसके बाद आप पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद EVM मशीन के पास जाएंगे. जहां EVM मशीन में के उपर नजर आ रहे आप अपनी पसंद के कैंडिडेट को वोट डालेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान EVM मशीन के साथ लगी VVPAT मशीन से पर्ची निकलेगी, जिसमें आप कन्फर्म कर सकते हैं कि वोट सही प्रत्याशी को गया है या नहीं.
102 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान जारी है. पहले चरण के तहत मध्य प्रदेश की छह, उत्तराखंड की पांच, यूपी की आठ, बिहार की चार, राजस्थान की 12 लोकसभा सीटें भी शामिल है. इसके अलावा कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी वोट डाले जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 लाइव अपडेट: Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 LIVE: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में डाला वोट