देश में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं, 3 चरण का मतदान मंगलवार यानि 7 मई को होने वाला है. ऐसे में कई नेता अनोखे ढंग से चुनाव प्रचार करते नज़र आ रहे हैं लेकिन अब खबर ये है कि पुरुलिया से निर्दलीय उम्मीदवार अजीत प्रसाद महतो अपना नामांकन करवाने भैंस पर बैठकर पहुंचे और उनके हाथ में संविधान की एक किताब भी देखी गयी. अजीत प्रसाद महतो पश्चिम बंगाल में कुर्मी समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिए जाने के आंदोलन का हिस्सा हैं.
शुक्रवार को पुरुलिया शहर के चर्च मैदान से एक भव्य रैली के साथ अजीत प्रसाद महतो ने अपना नामांकन दर्ज करवाया. नामांकन रैली में उनके साथ आये समर्थक पीला छाता एवं पीला गमछा व झंडे लेकर आए थे, इसके अलावा रैली में भेड़ और भैंसे और मुर्गे भी नज़र आए. अब नामांकन दर्ज करवाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है, लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जुलूस में कुर्मी समाज के समर्थकों की उपस्थिति भी ख़ास आकर्षण का केंद्र थी . कुछ इस ही अंदाज में कुर्मी समाज के नेता और समर्थक शहर में जुलूस के साथ जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंचे. अजीत महतो ने वहां के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र जमा किया.