Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार से चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्हें कांग्रेस दिल्ली से उतारने की तैयारी में है.
सूत्रों के मुताबिक कन्हैया कुमार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है.
मनोज तिवारी 2014 और 2019 के चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. बीजेपी ने तीसरी बार इस सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया है. जानकारों के मुताबिक यहां बिहार से आए लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. ऐसे में कांग्रेस किसी बिहार के जुड़े व्यक्ति को टिकट देना चाहती है
आपको बता दें कि कन्हैया कुमार लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार के बेगूसराय से चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें यहां से मात मिली थी और बीजेपी के गिरिराज सिंह चुनाव भारी मतों से जीत गये थे. इस बार भी कन्हैया कुमार बेगूसराय से ही चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सीपीआई के बजाय कांग्रेस की टिकट पर.
लेकिन सीट शेयरिंग में ये सीट लेफ्ट फ्रंट के खाते में चली गई और यहां से सीपीआई चुनाव मैदान में उतर रही है. एकमात्र बेगूसराय की सीट ही बिहार में सीपीआई के खाते में गई है. कन्हैया कुमार सितंबर 2021 में लेफ्ट को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
Congress Manifesto: अग्निपथ भर्ती योजना खत्म करेंगे, पुरानी व्यवस्था पर लौटेंगे- कांग्रेस