पीएम मोदी के कांग्रेस के घोषणापत्र पर लगाए आरोपों का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "पीएम मोदी को समाज को विभाजित करने के अपने प्रयासों को रोकना चाहिए." इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपील करते हुए कहा कि पीएम अगर समय देंगे तो उन्हें घोषणा पत्र के बारे में समझाऊंगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, "हमारे मेनिफेस्टो में हम कहां कह रहे हैं कि सबकुछ मुसलमानों के लिए है." बता दें कि पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना बोलते हुए कहा था कि ये घोषणापत्र आजादी से पहले मुस्लिम लीग के विचारों की याद दिलाता है."
Lok Sabha Election: आज थमेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, दांव पर है इन दिग्गजों की किस्मत