पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. झड़प के लिए बीजेपी और TMC एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने TMC पर आरोप लगाते हुए कहा, "दुर्गापुर के टी एन स्कूल में सुबह से बार-बार हमारे पोलिंग एजेंट को पोलिंग बूथ से बाहर किया गया, TMC के गुंडो ने 22 नंबर बूथ से अल्पना मुखर्जी, 83 नंबर बूथ से सोमनाथ मंडल और 82 नंबर बूथ से राहुल साहनी को पोलिंग बूथ से बार-बार बाहर किया गया... TMC के गुंडों ने महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की."
वहीं TMC नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा, "सुबह 6 बजे से ये (भाजपा) लोग सेंट्रल फोर्स के साथ आकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया... वे बाहर से पोलिंग एजेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं... इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे हैं."
दुर्गापुर में झड़प से पहले बोलपुर के केतुग्राम में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या की बात सामने आई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने TMC कार्यकर्ता के घर देसी बम फेंका जिससे उनकी मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग से पहले भी कई जगहों पर झड़प की खबरें सामने आई थी.