लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग से पहले मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग शुरू हुई जिसकी कुछ वीडियो सामने आई हैं. मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारी EVM चेकिंग समेत अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देते दिखाई दे रहे हैं. वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये तस्वीर पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट की हैं जहां मतदान केंद्र क्रमांक 322, सुरीपारा प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग हुई. बिहार की सारण लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर भी मॉक पोलिंग शुरू हुई. बता दें कि सारण से RJD की रोहिणी आचार्य और भाजपा के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव का पांचवें चरण में राहुल गांधी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह समेत अन्य दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.
Bihar: 'आरजेडी का संस्कार ऐसा ही है', डिप्टी सीएम के वार का दिया तेज प्रताप ने जवाब