Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 का चुनाव जारी है.आज पोल रिपोर्ट में बात करेंगे पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट की.इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज़ नेता अधीर रंजन चौधरी का मुक़ाबला TMC के नेता और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से है. बात यदि बीजेपी की करें तो बीजेपी ने इस चर्चित सीट से डॉ निर्मल कुमार साहा को चुनावी मैदान में उतारा है. बहरामपुर सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी 1999 से लगातार जीत हासिल कर रहे हैं.
हालांकि अभिषेक बंदोपाध्याय अभी राजनीती में नए हैं लेकिन उनकी नई सोच का ही नतीजा है कि वो यूसुफ को राजनीति में लेन सफल हुए.अभिषेक ने युसूफ को कई संदेश भिजवाए मिलने की कोशिश की. कई प्रयास के बाद सफल रहे. मिलने में और चुनाव के लिए मनाने में भी. इसके बाद कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में घोषणा की गई. भारतीय क्रिकेट और आईपीएल की केकेआर टीम से खेल चुके यूसुफ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं.
बंगाल में इस बार दो क्रिकेटर चुनाव लड़ रहे। दुर्गापुर से कीर्ति आजाद और बहरामपुर से यूसुफ। यूसुफ तो बंगाल की राजनीति के ब्रेट ली कहे जाने वाले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के मुकाबले उतरे हैं। 1999 से पांच बार अधीर रंजन यहां से जीते हैं। इस बार जीतेंगे तो डबल हैट्रिक होगी।
ये भी देखे : Lok Sabha Election 2024: कन्नौज में पापा के लिए वोट मांगती दिखीं अदिति, पिता से ज्यादा बेटी की चर्चा...
60% प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले इस क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज़ नेता अधीर रंजन चौधरी के सामने पहली बार कोई मजबूत मुस्लिम प्रत्याशी खड़ा है. तृणमूल की रणनीति है मुस्लिम वोट के सहारे ऐसे दुश्मन को परास्त करना, जो बहुत बोलता है. हालांकि 60% प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाली इस लोकसभा सीट में आजतक कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीता है.
TMC के नेता और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के लिए चुनौती ये भी है कि उन्हें बांग्ला भाषा नहीं आती और वो हिंदी में ही अपनी जनसभाओं में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. जिसके चलते यहां उनको लेकर बाहरी होने का मुद्दा भी तूल पकड़ रहा है.
बीजेपी ने यहां से लगभग 40% हिन्दू आबादी को साधने के लिए डॉ निर्मल कुमार साहा को टिकट दिया है. बीजेपी यह हिन्दू वोटों को एकजुट करने के प्रयास में है, और उसे विश्वास है कि अगर कांग्रेस और TMC के बीच मुस्लिम वोटों का बंटवारा हुआ तो इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान के पक्ष में प्रचार के लिए अब उनके क्रिकेटर भाई इरफान पठान भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं.पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान लगातार भाई के चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता
साधने की कोशिश में जुटे हैं.
ये भी देखें : Yusuf Pathan EXCLUSIVE: 'दीदी आपने मुझे कहां फंसा दिया...' editorji से बातचीत में रो पड़े युसूफ पठान