LokSabha Election 2024 Result: मध्य प्रदेश की इंदौर सीट ने इतिहास रच दिया है.इंदौर सीट पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की गई है. इंदौर लोकसभा क्षेत्र में निवर्तमान सांसद और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार शंकर लालवानी ने मंगलवार को 11,75,092 वोट के विशाल अंतर से चुनाव जीतकर रिकॉर्ड कायम किया.
इस सीट पर बीजेपी का 35 साल पुराना कब्जा बरकरार रखा.यह मौजूदा लोकसभा चुनाव में देश भर की 543 सीट में संभवत: जीत का सबसे बड़ा अंतर है.अपने उम्मीदवार के पर्चा वापस लेने के कारण कांग्रेस के इंदौर में चुनावी दौड़ से बाहर होने के बाद लालवानी ने 12,26,751 वोट हासिल किए.