Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच कई राजनीति दिग्गज भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में सबसे दिलचस्प तस्वीर पुडुचेरी से सामने आई.
यहां पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपना वोट डालने के लिए पुडुचेरी के डेलार्शपेट में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी मुख्यमंत्री के साथ नजर आए.