Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तीन फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है. सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सातों फेज में मतदान हो रहे हैं. यूपी की सियासत में ख़ास दखल रखने वाले समाजवादी पार्टी और मुख्यतः दिवंगत मुलायम सिंह यादव कुनबे के पांच सदस्य इस बार चुनाई मैदान में हैं.
बता दें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव कन्नौज से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव के दो भतीजे और अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी चुनावी रणभूमि में उतरे हैं.
जहां एक ओर अखिलेश यादव और डिंपल एक-दूसरे के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं इस फेहरिस्त में एक और स्टार प्रचारक का नाम जुड़ गया है. हम बात कर रहे हैं अखिलेश और डिंपल यादव की बड़ी बेटी अदिति यादव की जो इस बार पूरे चुनाव में ख़ासी दिलचस्पी ले रही हैं.
ये भी देखे : BSP ने जारी की दो उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे बनाया पार्टी का उम्मीदवार?
21 वर्षीय अदिति बुधवार को कन्नौज पहुंची और वहां उन्होंने अपने पिता अखिलेश यादव के लिए वोट मांगे. अदिति ने कहा, "आपने यहां से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को सांसद चुना. मेरे पिता जी को सांसद चुना. मेरी मम्मी को सांसद चुना. मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें आगे भी सांसद चुनते रहेंगे."
इससे पहले अदिति ने मैनपुरी में अपनी मां डिंपल यादव के लिए प्रचार किया. यहां 7 मई को तीसरे फेज में वोटिंग हो चुकी है. अदिति ने प्रचार के दौरान मैनपुरी लोकसभा सीट पर महिला वोटर्स को साधने की कोशिश की.
अदिति ने महिलाओं के बीच जाकर पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यक समाज के लिए दादा मुलायम सिंह यादव और पिता अखिलेश यादव के सीएम रहते किए गए काम गिनाएं. साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी निशाना साधते हुए शिक्षा और रोजगार के मुद्दा भी उठाया.
ये भी देखे : Viral: भोपाल में नाबालिग बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो आय सामने,एफआईआर दर्ज