Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर का मतदान समाप्त हो चुका है और अब तीसरे चरण के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सिएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
इस दौरान बिहार के खगड़िया में चुनाव प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोग जीत रहे हैं। भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं। INDIA सरकार बनाने जा रही है."
बता दें कि बिहार में तीसरे चरण के लिए 7 मई को कई सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले पहले और दूसरे चरण के लिए नौ सीटों पर वीटिंग हो चुकी है. राज्य में सात चरणों में 40 सीटों पर मतदान हो रहा है.