Lok Sabha 2024: पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी सांसद हैं और पार्टी एक बार फिर शत्रुघ्न सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारने के मूड में है यानी दो बिहारी स्टारों की यहां टक्कर तय है ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. इस सीट से बीजेपी के टिकट पर बाबुल सुप्रियो लोकसभा चुनाव 2019 में जीते थे लेकिन वो टीएमसी में आ गए और 2021 में विधानसभा चुनाव जीतकर वो ममता मंत्रिमंडल में शामिल हो गये. वहीं उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा यहां से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को करीब 3 लाख वोटों के भारी अंतर से हराया था
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में सभी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. कूच बिहार से निशिथ प्रमाणिक, अलीपुरद्वार से मनोज तिग्गा, बेलूरघाट से सुकांता मजूमदार, मुर्शिदाबाद से गौरी शंकर घोष को टिकट दिया गया है. वहीं बुद्धिजीवी अनिर्बन गांगुली को जादवपुर से टिकट दिया गया है जबकि लोकसभा चुनाव 2019 में उन्हें बीरभूम के बोलपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया था जहां से उन्हें मात खानी पड़ी थी
BJP Lok Sabha candidates list 2024 : बीजेपी के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखिए लिस्ट