Karti Chidambaram : तमिलनाडु के शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने अपना पर्चा भर दिया है. नामांकन के बाद उन्होने कहा, "मुझ पर फिर से विश्वास जताने और मुझे तीसरी बार चुनाव लड़ने की अनुमति देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं। मैं अपनी पार्टी के नेतृत्व का बहुत आभारी हूं।" ... पूरा गठबंधन एक साथ आ गया है। डीएमके के तीन मंत्री, डीएमके विधायक और कांग्रेस विधायक मेरे साथ थे..."
उन्होने कहा कि " INDIA गठबंधन शिवगंगा सीट पर भारी जीत हासिल करेगा क्योंकि यह तमिलनाडु की हर सीट जीतेगा. कल से अगले छह दिनों तक कार्यकर्ताओं की बैठक होगी और 1 मार्च से हम एक उचित अभियान शुरू करेंगे जहां हम जनता तक पहुंचेंगे..."
आपको बता दें कि ये सीट चिदंबरम परिवार का गढ़ माना जाता है. 1984 से ये सीट पी चिदंबरम के पास थी लेकिन 2009 में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम यहां से जीते. लेकिन 2014 में बीजेपी और एआईएडीएमके ने मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी कार्ति चिदंबरम को बुरी तरह हरा दिया था उनके बाद शिवगंगा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. कार्ति को पिछले चुनाव में 5.66 लाख वोट मिले थे. 2024 के चुनावी मैदान में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर यहां से कार्ति चिदंबरम को उतारा है.
कांग्रेस पार्टी का डीएमके के साथ चुनावी गठबंधन भी है. लिहाजा डीएमके ने यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. दूसरी तरफ यहां एआईएडीएमके और बीजेपी अलग-अलग चुनाव मैदान में है