Kanhaiya Kumar Vs Manoj Tiwari: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के कन्हैया कुमार बीजेपी के मनोज तिवारी को टक्कर देंगे. कांग्रेस ने 10 लोकसभा उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, जिसमें कांग्रेस तीन और आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस ने अब दिल्ली के लिए अपने सारे उम्मीदवार उतार दिए हैं, कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया गया है. वहीं नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज चुनाव लड़ेंगे.
इस लिस्ट में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम है. उन्हें जालंधर (एससी) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इनके अलावा कांग्रेस ने अमृतसर सीट से गुरजीत सिंह औजला, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा और पटियाला सीट से धर्मवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Modi Vs Kharge: PM मोदी और खरगे में क्यों हुआ वार-पलटवार ? देखें