BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का असम के दरांग में एक अलग अंदाज देखने को मिला. रैली को संबोधित करने पहुंचे BJP चीफ ने यहां पारंपरिक बिहू ढोल को भी बजाया. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ मंच पर मौजूद सभी नेता तालियां बजाने लगे. इसके बाद मंच पर जेपी नड्डा को सम्मानित भी किया गया. इसके बाद रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना भी साधा.
मोदी सरकारी की तारीफ
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि, 'मोदी सरकार के राज में पूर्वोत्तर का शेष भारत के साथ एकीकरण हुआ.' असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने पूर्वोत्तर की उपेक्षा करते हुए इसे अलग थलग कर दिया था.' नड्डा ने कहा कि, 'विपक्ष के नेताओं को लोगों की खुशियों से कोई लेना देना नहीं हैं और वे अलग अलग घोटालों से खुद को बचाने में लगे हुए हैं.' BJP अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन काल में राजनीति का चरित्र, परिभाषा और कार्यशैली का तरीका बदला है.
कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से पूर्वोत्तर अलग-थलग पड़ गया था. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की वजह से यह क्षेत्र देश के बाकी हिस्सों से जुड़ पाया. नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि दस वर्ष पहले जब यहां के लोग दिल्ली आते थे, तो उनसे पूछा जाता था कि आप किस देश से हो लेकिन अब ऐसा नहीं है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: राहुल गांधी के करीबी विकास अग्रहरि की सफाई, कहा- मैं स्मृति ईरानी से मिलने गया था