General Election 2024: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. अपना नामांकन दाखिल करने से पहले कन्हैया कुमार ने हवन में हिस्सा लिया.
दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. गौरलतब है कि दोनों ही पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.