General Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में जम्मू-कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट पर मतदान किया जा रहा है. इस दौरान घाटी में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मतदाता एक मतदान केंद्र का यह नजारा सामने आया है.
खास बात यह है कि जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला मैदान में हैं. यहां उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पीपुल्स कान्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, निर्दलीय इंजीनियर रशीद और पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज के बीच है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान आज यानी सोमवार 20 मई को होने जा रहा है. पांचवें चरण में बिहार में 5, महाराष्ट्र में 13 और यूपी में 14 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के नेता राहुल गांधी की सीट रायबरेली भी शामिल हैं.
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाग्य का फैसाल भी लखनऊ की जनता करेगी. बिहार में चिराग पासवान की सीट हाजीपुर और रोहिणी आचार्य की सीट सारण में भी जनता अपने नेता के किस्मत का फैसला करेगी.
Lok Sabha Election Live Updates: Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग