यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख, अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कन्नौज में एक रैली के दौरान लोगों ने उन पर जूते-चप्पल फेंके.वीडियो के साथ हिंदी में कैप्शन में लिखा है: 'कन्नौज में अखिलेश यादव का जूते-चप्पलों से स्वागत किया गया. '
न्यूज़मोबाइल ने वीडियो पोस्ट से जुड़े दावे की तथ्य-जांच की और पाया कि यह भ्रामक है. हमने Google पर कीवर्ड खोज के साथ अपनी जांच शुरू की, लेकिन हमें घटना की रिपोर्ट करने वाला कोई आर्टिकल नहीं मिला. वीडियो को करीब से देखने पर हमें एक इंस्टाग्राम हैंडल (@vikashyadavauraiyawale) का वॉटरमार्क नज़र आया.
इंस्टाग्राम हैंडल को स्कैन करने पर हमें 2 मई, 2024 को पोस्ट किए गए उसी वीडियो का स्पष्ट संस्करण मिला. वीडियो का फ्रेम-दर-फ्रेम विश्लेषण करने पर, यह स्पष्ट हो गया कि फूल और मालाएं अखिलेश यादव की ओर फेंके जा रहे थे. पूरे वीडियो को जांचने के बाद भी हमें कहीं भी जूते-चप्पल नजर नहीं आए. इसलिए, उपरोक्त निष्कर्षों से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि अखिलेश यादव पर कोई जूते और चप्पल नहीं फेंके गए थे और वीडियो को झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(News Mobile)
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Vs Amit Shah: केजरीवाल के दावे पर बोले अमित शाह 'पीएम मोदी बहुमत प्राप्त कर चुके हैं'