EXIT POLL: दक्षिण भारत में इस बार हर राज्य में बीजेपी ने एग्जिट पोल में अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है. यहां तक की केरल में भी बीजेपी को सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
केरल में इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुमान के मुताबिक यूडीएफ को 17 से 18 सीटें और एलडीएफ को एक सीट मिल सकता है वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि बीजेपी 2 से 3 सीटें यहां जीत सकती है. राज्य में बीजेपी का ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा
तमिलनाडु की बात करें तो एबीपी सी वोटर के मुताबिक शुन्य से दो सीटें एनडीए के खाते में जा रही है जबकि 37 से 39 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जा रही है. यहां एआईएडीएमके को कोई सीट नहीं मिल रही है. वहीं
इंडिटा टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक तमिलनाडु के एग्जिट पोल में NDA को 2-4 सीटें मिलने जा रही हैं तो वहीं INDIA को 33-37 सीटें मिल रही हैं. INDIA गठबंधन में भी कांग्रेस को 13-15 तो DMK को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं. AIADMK को राज्य में 0-2 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं
कर्नाटक में इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में NDA को 55 फीसदी वोट मिले हैं. सीटों की बात करें तो NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं.