Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव के पहले फेज में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर भी मतदान चल रहा है, जहां समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने राज्य के कई हिस्सों में बूथ कैप्चरिंग (Booth Capturing) की है. पार्टी ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया.
जिसमें दावा किया गया है कि मुजफ्फरनगर और कैराना में पोलिंग बूथ पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. इसके साथ ही दावा किया गया कि सहारनपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत समेत कई मतदान केंद्रों पर EVM मशीनें खराब हो गई हैं, मतदाताओं को प्रशासन की तरफ से रोका जा रहा है, उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मतदान की गति को जबरन प्रभावित किया जा रहा.
SP ने किया जीत का दावा
इन सबके अलावा समाजवादी पार्टी ने एक्स पोस्ट कर दावा किया कि, 'UP में पहले फेज की सभी आठ सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे.'
लोक सभा इलेक्शन लाइव अपडेट्स : Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 LIVE: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में डाला वोट
अपनी एक दूसरी पोस्ट में समाजवादी पार्टी ने लिखा, 'मुरादाबाद लोकसभा के मुरादाबाद ग्रामीण के हेवेट मुस्लिम इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 118 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को जबरन भ्रमित करके वोट डालने से रोक रहे हैं. चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.'
विशेष धर्म के लोगों को धमकाया जा रहा
समाजवादी पार्टी ने अपनी एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, 'मुरादाबाद लोकसभा के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 381, 382, 383 पर विशेष धर्म के लोगों को धमका रहे भाजपा के लोग.'
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'इस बार क्लीन स्वीप की..', के. अन्नामलाई का द्रविड़ राजनीति पर वार