NCP-SCP सांसद और बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने मतदान किया. सुप्रिया सुले ने वोट डालने के बाद कहा, "देश में एक सशक्त लोकतंत्र में संविधान को केंद्र में रखकर पारदर्शी तरीके से, सच को सामने रखकर चुनाव होने चाहिए. तीसरे चरण का मतदान जारी है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होना चाहिए यह हमारी मांग है."
वहीं कर्नाटक की गडग-हावेरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई ने मतदान बूथ संख्या 112 पर अपना वोट डाला. गडग-हावेरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई ने कहा, "सभी वोट डालें और इस लोकतंत्र महात्सव में हिस्सा लीजिए तथा प्रजा प्रवृति को यशस्वी कीजिए."
Ruckus in West Bengal: पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान झड़प, BJP कैंडिडेट ने लगाया ये आरोप