Lok Sabha Elections 2024: गुजरात में एक ऐसी लोकसभा सीट है, जहां अपने पति के लिए 2-2 पत्नियां चुनाव प्रचार कर रहीं हैं. पूरा मामला गुजरात के भरूच जिले का है. जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चैतर वसावा (Chaitar Vasava) के लिए उनकी दो पत्नियां शकुंतला और वर्षा कैंपेन कर रही हैं.
चैतर वसावा को 2 शादियों की छूट
आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर चैतर पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. चैतर की राह को आसान करने के लिए उनकी दोनों पत्नियां भरूच में डोर टू डोर कैंपेन कर रही हैं. दरअसल, चैतर आदिवासी समुदाय से आते हैं, जहां 2 शादी करने की छूट है.
2 पत्नियां, 3 बच्चे
चैतरभाई वसावा की 2 पत्नी और 3 बच्चे हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक पहली पत्नी शकुंतला के एक और दूसरी वर्षा से 2 बच्चे हैं.
चैतर वर्तमान में आम आदमी पार्टी के गुजरात इकाई में कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.
शकुंतला वसावा- चुनावी हलफनामे के मुताबिक चैतरभाई वसावा की पहली पत्नी शकुंतला वसावा हैं. शकुंतला का व्यवसाय खेती और व्यापार है. शकुंतला जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
2014 से पहले तक शकुंतला गुजरात सरकार में नौकरी कर रही थीं, लेकिन पति के राजनीति में आने के बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी. नौकरी छोड़ने के बाद से शकुंतला आदिवासी महिलाओं की लड़ाई लड़ रही हैं.
शकुंतला पर गुजरात में मारपीट और एक्सटॉर्सन का मुकदमा भी दर्ज है. उन्हें इसी साल फरवरी में गुजरात की एक जिला अदालत ने जमानत पर रिहा किया था.
अपनी शादी को लेकर शकुंतला एक इंटरव्यू में कहती हैं- हम लोग एक साथ पढ़ाई करते थे. इसी दौरान हमने शादी का फैसला किया. शकुंतला एक बच्चे की मां भी हैं.
वर्षा वसावा- वर्षा चैतर की दूसरी पत्नी हैं. चैतर की ओर से दाखिल एफिडेविट में वर्षा को गृहिणी बताया गया है. शकुंतला से एक साल बाद चैतर ने वर्षा से शादी की थी.
वर्षा भी सरकारी नौकरी में रह चुकी हैं, लेकिन पति के लिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. चुनावी हलफनामे के मुताबिक वर्षा के पास 3 लाख 50 हजार के गहने हैं. वर्षा के नाम पर करीब 4 लाख रुपए की संपत्ति भी है.
चैतर और शकुंतला जब जेल में थे, तब वर्षा ने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाला था. वर्षा इस दौरान अदालत से लेकर जमीन तक पति और शकुंतला के लिए लड़ती रहीं.
एक इंटरव्यू में वर्षा ने बताया था कि मैं, चैतर और शकुंतला एक ही साथ पढ़ते थे. बाद में हमारी यहां शादी हो गई. हम सभी लोग अच्छे से रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: नामांकन के बाद बोले अमित शाह, 'पीएम मोदी मेरे वोटर, यह मेरे लिए सम्मान की बात'