Election Commission: चुनाव आयोग ने सोमवार को सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे अपने सोशल मीडिया से फर्जी सामग्री उनके संज्ञान में आने के तीन घंटे के भीतर हटाएं.
आयोग ने गलत सूचना का प्रचार और डीपफेक बनाने के लिए एआई उपकरणों के इस्तेमाल के खिलाफ भी चेतावनी दी है. EC ने चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने पर जोर दिया. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते समय राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा आचार संहिता के कुछ उल्लंघन और मौजूदा कानूनी प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए आयोग ने आज सोशल मीडिया के जिम्मेदार एवं नैतिक उपयोग के लिए राजनीतिक दलों को निर्देश जारी किए हैं.