बिहार के सुपौल में चुनाव अधिकारी की मौत की खबर है. सुपौल के सरायगढ़ में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी शैलेंद्र कुमार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई. बताया गया कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें PHC ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. बताया गया कि अधिकारी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमॉर्टम से पता चला कि वो पहले से ही diabetic थे.