बीजेपी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मथुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी हेमा मालिनी और भाजपा नेता हेमा मालिनी पर आपत्तिनजक टिप्पणी की है. बीजेपी IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है.
इस वीडियो में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला लोगों से कहते हुए दिख रहे हैं, कि आप “MLA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें, हमारी बात मनवायें, इसीलिए बनाते होंगे...कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो **** के लिए बनाते हैं?” इस वीडियो के कैप्शन में बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, महिलाओं को ****की चीज़ कौन समझता है?, ये सबसे घृणित वर्णन है...कुछ दिन पहले ही सुरजेवाला के सहयोगी एक अन्य भाजपा महिला नेता का **** पूछ रहे थे, और अब यह." हालांकि, editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Hyderabad: जिस टंकी से पानी पी रहे थे लोग, उसमें मिले 40 बंदरों के शव...ऐसे हुआ खुलासा