Lok Sabha Elections 2024: 'लोकसभा चुनाव के लिए TMC ने बंगाल में जो अपने 42 उम्मीदवार उतारे हैं उनमें से 7...या तो पूर्व भाजपाई हैं...या बाहर से आए हुए हैं.' ये सवाल पूछा है BJP के सीनियर लीडर और IT Cell के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने.
अमित मालवीड ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा-
-शत्रुघ्न सिन्हा (आसनसोल)
- कीर्ति आज़ाद (बर्धमान-दुर्गापुर)
- कृष्णा कल्याणी (रायगंज)
- मुकुट मणि अधिकारी (राणाघाट)
- सुजाता मंडल (बिष्णुपुर)
- विश्वजीत दास (बनगांव)
- बिप्लब मित्रा (बालुरघाट)
अमित मालवीय ने पूछा, 'तो क्या टीएमसी के पास अपने पर्याप्त उम्मीदवार नहीं हैं?'
अमित मालवीय ने TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान को बंगाल के लिए पराया बताते हुए पूछा कि, 'क्या TMC के पास बंगाल की मिट्टी से जुड़े नेताओं की कमी है ?'
इसके साथ ही अमित मालवीय ने संसद से निष्कासित कर दी गईं महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को दोबारा टिकट देने पर भी सवाल खड़े किए.
अमित मालवीय ने कहा कि TMC ने इस बार सिर्फ 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि पिछली बार 7 मुस्लिम कैंडिडेट थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: ममता बनर्जी के उम्मीदवार उतारने के फैसले से कांग्रेस निराश, जयराम रमेश ने किया बड़ा दावा