BJP MP Ravi Kishan: लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी सांसद रवि किशन विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं. एक महिला ने दावा किया है कि वो रवि किशन की पत्नी है और दोनों की एक बेटी भी है.
महिला ने अपना नाम अपर्णा ठाकुर बताया है और बीजेपी सांसद से बेटी को अपना लेने की मांग कर रही है. इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'आपातकाल में इन लोगों ने संविधान को तोड़ने और...', PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला
लखनऊ में सोमवार को महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि 1996 में परिवार-दोस्तों के सामने किशन से शादी की और उनकी एक बेटी भी है, जिसे कथित तौर पर सामाजिक रूप से स्वीकार नहीं कर रहा है. वह किशन की पत्नी हैं और सांसद से मांग की कि उनकी बेटी को सामाजिक रूप से स्वीकार करें.
महिला ने कहा कि 'वह चाहती हैं कि उनकी बेटी को किशन की बेटी होने का अधिकार मिले, जिसकी वह पूरी हकदार हैं.' उन्होंने अपनी बेटी के अधिकारों के लिए अपील करते हुए कहा कि अगर रवि किशन बेटी के अधिकारों को स्वीकार नहीं करते हैं, तो वह अदालत में न्याय की गुहार लगाएंगी.