BJP Manifesto: बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने स्टेज पर कई लोगों को संकल्प पत्र की कॉपी दी. इसमें वो लोग शामिल थे जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिला.
इस दौरान छत्तीसगढ़ की महिला लीलाबेन को मंच पर संकल्प पत्र दिया गया. उन्हें उज्जवला योजना समेत कई योजनाओं का लाभ हुआ. इस मौके पर बीजेपी ने संकल्प पत्र को लेकर वीडियो जारी किया है.
इसमें जानकारी दी गई है कि सरकार अगले 5 सालों में क्या करेगी.
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के सत्ता के 10 सालों के कार्यों की जानकारी दी. रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह है. उन्होने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देकर सरकार ने गरीब कल्याण का संकल्प पूरा किया है. उन्होने कहा कि बीजेपी हर वादा पूरा करती है, पीएम मोदी के नेतृत्व में हर संकल्प पूरा किया गया '