Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है उन्होने कहा कि 75 साल के बुजुर्ग पीएम मोदी 34 साल के युवा को जेल की धमकी दे रहे हैं. तेजस्वी के मुताबिक एकगुजराती बिहारी को डराने की कोशिश कर रहा है. इस पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी पर हमला किया है
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि "𝟕𝟓 वर्ष के बुजुर्ग प्रधानमंत्री जी मुद्दों की लोकतांत्रिक एवं चुनावी लड़ाई लड़ने की बजाय एक 𝟑𝟒 साल के युवा से डर गए. कह रहे है कि तेजस्वी मुझे हरा रहा है, चुनाव खत्म होते ही उसे जेल में डालूँगा। तेजस्वी के चलते 𝟏𝟔 बार बिहार आ चुका हूँ, दो रात भी बिहार में बिता दी फिर भी माहौल नहीं बन रहा। उसे जेल में डालूँगा."
उन्होने कहा कि "बिहारी गुजराती से डरता नहीं है मोदीजी ये झारखंड दिल्ली नहीं है ये बिहार है. प्रधानमंत्री जी, किसी ओर को जेल की धमकी से डराइये. हम किसानी क़ौमों के लड़ाके है. हमारे कुल देवता एवं अवतारी पुरुष का जन्म ही जेल में हुआ था. यह बिहार है बिहार! और हम है खाँटी बिहारी! नौकरी, रोजगार, कमाई-दवाई, पढ़ाई, सिंचाई जैसे मुद्दों पर बात कीजिए".
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "तेजस्वी यादव भूल जाते हैं कि हम सभी बिहार के लोग पीएम मोदी को बहुत प्यार करते हैं...हम सब बिहारियों ने ही 40 में से 39 सीट देकर प्रधानमंत्री बनाया. इस बार हम लोग 40 की 40 सीटें पीएम मोदी को देंगे. ये 'बिहारी-गुजराती' करने का प्रयास जो तेजस्वी यादव कर रहे हैं, वे पिछली बार थे जीरो, इस बार भी शून्य हो जाएंगे"