CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 14 दिनों के लिए तिहाड़ भेज दिया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 14 दिन की जेल में भेज दिया. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इसपर कहा है कि विपक्ष को दबाया जा रहा है उनका कहना है कि मामले की जांच की जानी चाहिए लेकिन रात के अंधेरे में एक चुने हुए मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना सही नहीं है. उन्होने कहा कि ''मैंने किसी भी निर्वाचित सीएम के खिलाफ ऐसी चुनाव पूर्व कार्रवाई नहीं देखी. निर्वाचन आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.''
वहीं बीजेपी नेता भूपेन्द्र यादव ने सीएम केजरीवाल को लेकर कहा है कि , 'कानून अपना काम कर रहा है. कानून सम्मत प्रक्रिया है जो देश में सबके लिए लागू है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कानूनी निर्णय है. यह कानूनी विषय है. यह सब पर लागू होता है. जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ कानूनी एजेंसियां अपने आप काम करेंगी. न्यायिक प्रक्रिया अपने आप चलती है. इसके लिए कोई छोटा बड़ा नहीं होता. उन्होने कहा कि सीएम केजरीवाल के खिलाफ सबसे पहले शिकायत दर्ज कांग्रेस ने की थी और आज कांग्रेस उनके साथ खड़ी है