Brij Bhushan Singh का टिकट कटा, महिला पहलवानों से पंगा महंगा पड़ा...BJP ने इन्हें बनाया कैंडिडेट

Updated : May 02, 2024 17:31
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections 2024: यूपी की चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का टिकट काट दिया है. महिला पहलवानों की तरफ से गंभीर आरोप लगाए जाने से उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई थी. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. हालांकि कैसरगंज सीट पर पर बृजभूषण की मजबूत पकड़ है. इसलिए बीजेपी ने यहां से उनके छोटे बेटे करण भूषण (Karan Bhushan Singh) को टिकट दिया है. सोशल मीडिया पर सुबह से ही करण भूषण का नाम चर्चा में था. करण भूषण शुक्रवार सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 

करण भूषण ने लिया आशीर्वाद
इसके पहले, टिकट का आश्वासन मिलने के बाद करण भूषण ने अपने पिता वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह से आशीर्वाद लिया और उनके पैर छुए. आशीर्वाद लेने के दौरान बृजभूषण ने अपने समर्थकों से करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने की बात बताई और क्षेत्र में प्रचार करने की बात कही.

 कौन हैं करण भूषण सिंह ?

  • 13 दिसंबर 1990 को जन्में करण भूषण के एक बेटी और एक बेटा है. वो डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं.
  • करण भूषण ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी किया है.
  • वर्तमान में वो उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. साथ ही सहकारी ग्राम विकास बैंक (नवाबगंज, गोण्डा) के अध्यक्ष भी हैं. यह उनका पहला चुनाव है.
  • मालूम हो कि फरवरी, 2024 में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था. अब वो लोकसभा चुनाव लड़ने जा रेह हैं.
  • वहीं, करण भूषण के बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह बीजेपी के विधायक हैं. 

ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi के गढ़ Raebareli में BJP ने इस बड़े नेता पर खेला दांव, दिया टिकट

Lok Sabha Elections

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा