Clash in Saran: बिहार के सारण में सोमवार को पांचवें चरण के लिए मतदान के बाद बीजेपी-आरजेडी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान 1 व्यक्ति की मौत की खबर हैं. वहीं, दो लोग जख्मी बताएं जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि मतदान के बात किसा सियासी बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में नाराजगी बढ़ी, जिसने आगे बढ़ कर हिंसा का रूप ले लिया.
ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस हरकत में आ गई है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं एहतियातन इलाके में प्रशासन की ओर से एंटरनेट बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है.
छपरा फायरिंग मामले पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. ये शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो स्थिति को नियंत्रण में करें और चिन्हित करें कि कौन से लोग लोकतंत्र का गला घोटना चाहते हैं. पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए."
बता दें कि सारण से आजेडी की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. उधर, रोहिणी आचार्य के खिलाफ बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी को चुनावी मैदान में उतारा है.