BJP List: बीजेपी ने दिल्ली में अपने 7 में से 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. इसमें सबसे चौकानेवाला नाम बांसुरी स्वराज का है जिन्हें पार्टी ने नई दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारा है. बांसुरी स्वराज पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं और करीब सालभर पहले राजनीति में सक्रिय हुई हैं.
बीजेपी के टिकट वितरण की अहम बात ये हैं कि सिर्फ एक उम्मीदवार मनोज तिवारी हैं जिन्हें पार्टी ने दोबारा मौका दिया है. वहीं केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, डॉ हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा के टिकट पार्टी ने काट दिये हैं.
बीजेपी की पहली लिस्ट में जिन नामों की घोषणा की गई है उनमें चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर बिधुड़ी शामिल हैं
BJP Lok Sabha candidates list 2024 : बीजेपी के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखिए लिस्ट