Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है. अब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर (Ajay Kapoor) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस से इस्तीफे के तुरंत बाद अजय कपूर ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
राहुल-प्रियंका के करीबी थे अजय कपूर
बता दें कि अजय कपूर की गिनती यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी. अजय कपूर खुद तीन बार विधायक रहे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते थे.
कौन हैं अजय कपूर ?
पूर्व कांग्रेस नेता अजय कपूर 2002 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद लगातार तीन चुनावों में उन्होंने जीत दर्ज की थी. वह 2002 से 2017 तक विधायक रहे हैं. अजय कपूर कानपुर की गोविंद नगर और किदवई नगर सीट से विधायक रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उनका नाम कानपुर से बीजेपी के उम्मीदवारों की रेस में भी चल रहा है. आगामी चुनाव में पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections से पहले Google ने की चुनाव आयोग के साथ पार्टनरशिप