Madarsa News: 'डायरी में लिख लो, लोकसभा चुनाव के बाद सांसद बनते ही खोलूंगा 700 नए मदरसे...' ये ओपन चैलेंज दिया है ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को. बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि वो सांसद बनते ही 700 नए मदरसे खोलेंगे.
चुनावी रैली में दिया ओपन चैलेंज
दरअसल, बदरुद्दीन नगांव में AIUDF उम्मीदवार अमीनुल इस्लाम के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस मौके पर बदरुद्दीन ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद असम के करीमगंज और नगांव के AIUDF सांसदों के साथ हम 700 नए मदरसे खोलेंगे. हिमंत बिस्व सरमा सुनिए...अपनी डायरी में लिखिए, बदरुद्दीन अजमल संसद में आ रहे हैं...700 मदरसे हम तीनों भाई खोलेंगे.'
प्रद्युत बोरदोलोई पर भी साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस नेता प्रद्युत बोरदोलोई पर जमकर निशाना साधा और उन्हें झूठा बताया. अजमल ने यह भी कहा कि बोरदोलोई ने नौकरियां दी थीं, लेकिन उनकी रैली में से कोई भी मुस्लिम नौकरी लेने के लिए सहमत नहीं हुआ था. उन्होंने पिछले पांच सालों में मुस्लिम समुदाय के लिए बोरदोलोई के योगदान पर सवाल उठाया.
5 साल में मुसलमानों के लिए क्या किया ?
AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या सीएम हिमंत बिस्व सरमा भी नौकरियां देने में असमर्थ हैं और आपने (प्रद्युत बोरदोलोई) नौकरियां दी हैं, लेकिन मेरी किसी भी रैली में कोई भी मुसलमान नौकरी पाने के लिए सहमत नहीं हुआ और उनसे पूछा कि उन्होंने पिछले 5 वर्षों में मुसलमानों के लिए क्या किया है.
ये भी पढ़ें: CM Kejriwal को इंसुलिन की जरूरत नहीं- तिहाड़ जेल की रिपोर्ट में ये दावा- ANI