ADR Report में खुलासा चुनाव लड़ रहे 8,337 उम्मीदवारों में से 1,644 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

Updated : May 22, 2024 22:34
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,337 उम्मीदवारों में से 1,644 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.चुनाव अधिकार विषयों पर काम करने वाली एक संस्था के विश्लेषण में यह आंकड़े साझा किए गए.इन उम्मीदवारों में से 1,188 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध और नफरत फैलाने वाले भाषण से संबंधित मामले शामिल हैं.

पहले चरण में 1,618 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया जिनमें से 252 पर आपराधिक और 161 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं.दूसरे चरण के 1,192 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 250 पर आपराधिक और 167 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं। तीसरे चरण के 1,352 उम्मीदवारों में से 244 पर आपराधिक और 172 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

चौथे चरण में सबसे अधिक 1,710 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है जिसके तहत 360 आपराधिक और 274 गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार शामिल मैदान में थे जिनमें से 159 पर आपराधिक और 122 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। छठे चरण के 866 उम्मीदवारों के हलफनामे की पड़ताल की गई, जिसके तहत 180 पर आपराधिक और 141 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं.

ये भी पढ़ें: Kolkata हाईकोर्ट के फैसले पर बोलीं ममता 'नहीं मानेंगे' अमित शाह ने किया पलटवार
 इसी तरह, अंतिम यानी सातवें चरण में 904 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 199 के खिलाफ आपराधिक और 151 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.इस तरीके से कुल 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया.

ADR

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा