Abhishek Banerjee: टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को वापस ले लेगी, अगर बीजेपी ये घोषणा कर दे कि गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त में रसोई गैस मिलेगी.
बनर्जी ने मथुरापुर में लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है. बनर्जी ने कहा कि 'वे बीजेपी को चुनौती देते हैं कि पार्टी एक नोटिफिकेशन लाएं और ये घोषणा करें कि अगले 5 साल तक लोगों को खाना पकाने की गैस मुफ्त दिया जाएगा.'
बता दें अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है साथ ही यहां टीएमसी अकेले ही चुनावी मैदान में है.