Abhishek Banerjee Campaign: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने आयकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है.
दरअसल अभिषेक बनर्जी रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने और एक संगठनात्मक बैठक करने के लिए हल्दिया जाने वाले थे. कथित तौर पर उनके रवाना होने से पहले हेलिकॉप्टर की इनकम टैक्स विभाग के द्वारा तलाशी ली गई. टीएमसी ने इसके लिए बीजेपी पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया.
हालांकि इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक तलाशी जैसी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है और हेलीकॉप्टर में अभिषेक बनर्जी मौजूद नहीं थे. इस संबंध में अभिषेक बनर्जी ने कहा, "चुनाव आयोग तलाशी ले सकता है. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन फिर भी हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं है. हम कानूनी कार्रवाई करेंगे."